खबर का असर: घुघली ब्लॉक के गंदगी को खुद साफ करते दिखे बीडीओ, बोले... परिसर की सफाई के लिए नियुक्त नहीं है कोई सफाईकर्मी इसलिए उग आती हैं झाड़ियां
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : विकासखंड घुघली परिसर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भी उगी झाड़ियां और गंदगी की खबर प्रकाशित करने के बाद आज रविवार को परिसर की साफ सफाई कराई गई। खुद बीडीओ साफ सफाई करते नजर आए। उन्होंने अपने हाथों से उगी झाड़ियां को साफ किया। वहीं परिसर की साफ सफाई के लिए करीब आधा दर्जन श्रमिक साफ सफाई करते देखे गए।
शनिवार को महराजगंज टाइम्स ने "घुघली ब्लॉक में सीएम योगी के विशेष अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां... मनरेगा में नियमों को दरकिनार कर गांव में होता है काम, कब होगी कार्रवाई" शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद आज विकासखंड के बीडीओ रविवार को ब्लॉक पहुंचे और साफ सफाई कराया।
इस बाबत जब विकासखंड घुघली के बीडीओ मनोज कुमार से सवाल किया गया की ब्लॉक परिसर में साफ सफाई क्यों नही रहती तो उन्होंने बताया की समय समय पे अभियान चलाकर साफ सफाई की जाती है। उन्होंने आगे बताया की परिसर की सफाई के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं है इसीलिए प्रतिदिन साफ सफाई नहीं हो पाती। बीडीओ ने बताया की पिछले दिनों एक तारीख को श्रमदान करके भी ब्लॉक परिसर की साफ सफाई की गई थी। अब पूरे ब्लॉक परिसर की सफाई का ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची